आपके खुद का क्लाउड

उबुन्टु ऐकल आपको देता है 5GB का मुफ्त cloud संचयन ताकि आप अपनी फाईलों तक पहुंच सकें, अपने छायाचित्रों कोे आपस में बांट सकें तथा संगीत को अपने किसी भी कम्प्युटर, टेबलेट, स्मार्टफोन पर भेज सकें. आप कोई भी फोटो लें वो आपके सभी उपकरणो पर उसी समय दिखाई देगी । उबुन्टु ऐकल (Ubuntu One) उबुन्टु, विन्डोस, मैक, एन्ड्रोइड, आईओएस तथा वेब के लिए उपलब्ध है ।